Nand Lal Mani Tripathi

Inspirational

4  

Nand Lal Mani Tripathi

Inspirational

वक्त की कीमत का इंसान

वक्त की कीमत का इंसान

1 min
237


वक्त को जान इंसान

मत जाया होने दे 

कर वक्त कद्र बन कद्रदान

वक्त के इम्तेहान से

ना हो परेशान।।

वक्त को जो जानता पहचानता

वक्त के लम्हो को संजीदगी

से जीता गुजरता 

वक्त उसको देता तख्त ताज की सौगात

अरमानो की अविनि आकाश।।

वक्त का लम्हा लम्हा कीमती

दामन दिन ईमान कहता है

गीता कुरान वक्त पे मत

तोहमत लगा वक्त संग 

साथ जीने वाले पर मेहरबान।।

सुरखुरु होता इंसान वक्त की

राह में खुद की चाह में मीट

जाने के बाद वक्त ही लिख देता

तकदीर इंसान बन जाता खुदा

भगवान।।

वक्त प्रवाह मौजो का उतार

चढ़ाव वक्त समंदर की लहरों

जैसा जिंदगी के मुसाफिर की

मंजिल मकसद का पैमाना माप।।

वक्त जानता पहचानता 

के कदमो के निशान खुद के तमाम

इम्तेहान से गुजरे इंसान सौंप देता

जहाँ का दींन ईमान।।

वक्त काट मत क्योकि

वक्त तो कटता नही तू खुद

कट जाएगा जिंदगी की शाम

से पहले ही किनारे लग जायेगा

गुमनामी के आंधेरो में खो जाएगा

सिर्फ भुला देने वाला रह जाएगा

नाम अंजना अनजान।।

वक्त की नज़रों का नूर

हाकिम हुज़ूर वक्त मेहरबान

कमजोर भी ताकतवर जर्रा भी

चट्टान वक्त के तीन नाम परसा

परसु परशुराम।।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational