सोचना तो पड़ेगा ही
सोचना तो पड़ेगा ही
1.भगवान श्री कृष्ण अर्जुन के ही सारथि नही थे वे तो पूरे विश्व के सारथी हैं, फिर डर किसका.
2.वर्तमान की आवश्यकता भविष्य की निधि है
3.किसी भी कार्य के पर्याय बन जाओ प्रसिद्धि अवश्य मिल जाएगी.
4.अपने सुखो को दूसरो के दूखो में बाँट दो.
5.जीवन में लक्ष्य ज़रूर निर्धारित करो लक्ष्य मिलने पर आकार बड़ा कर दो.
6.झ
ूठ सच पर अधिकार कर रहा है.
7.प्रलोभन व्यक्ति को विचलित करता है.
8.जोखिम उठाने वालो के लिये असफलता एक उपहार हैं.
9.फल की इच्छा रखने वाले फूल नही तोड़ा करते.
10.वर्तमान की दिशा भविष्य की दशा तय करती है.
11.तुम्हारे प्रयास फल की तरह खट्टे या मीठे को सकते हैं पर सफलता मीठी ही होती है.
12. निर्णय हमेशा प्रभावित करते हैं.
13. शब्द दुख और सुख में अक्षर ख को देखो हमेशा एकसा दिखता है फिर हम क्यों नही?