STORYMIRROR

समोसे वाले हाथ

समोसे वाले हाथ

1 min
930


बहुत दिनों से सोनू का पेट झड़ रहा था। बहुत दिनों से उसने समोसे नहीं खाये थे। घर पे खाने-पीने पर पूरी पाबन्दी थी। मन मसोस कर रहना पड़ रहा था उसे।

इसी बीच उसके बड़े भाई शहर जा रहे थे। उसे मौका मिला। जिद पकड़ ली भैया को बस पे छोड़ के ही आऊँगा।

माँ बाप भी भाई के अतिशय प्यार के प्रति नत मस्तक हो गए। अलबत्ता उसके बड़े भाई को सोनू के अचानक जगे भ्रातृ प्रेम पर शक जरूर हुआ। खैर सोनू ने भाई को बस तक छोड़ दिया। बड़े भाई ने सोनू को 10 रुपये दिए।

इसके बाद सोनू तीर की तरह समोसे की दुकान की तरफ भागा। उसने समोसे वाले को 10 रुपये दिए। जब उसने समोसे लेने के लिए हाथ बढ़ाए, अचानक उसके पीछे से दो हाथों ने उन समोसों को लपक लिया।

वो समोसे वाले दो हाथ उसके बड़े भाई के थे।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Comedy