Skip

Skip

1 min
1.4K


होती है शुरुआत ऐसे,T.V देखने गया था घर नैन्शे

चेन्नल पर चल रहा था और एक बंदा कह रहा था

अगर हौसले में उड़ान हो और करना कुछ महान हो

तो हर कोई पढ़ सकता है,परिवार का पेट भर सकता है

नंबर अच्छे हो तो scholarship भी मिल सकता है

दिल खुश हुआ सुन कर बातें उसकी और दिमाग की हट गई खुस्की

जैशे तैसे ग्रेजुएशन का फार्म भरने के लिए लेने लगा मैं चुस्की

रात को दिन किया और दिन को रात

घर के काम नहीं करने पर सुननी पड़ी बात,

पर इसकी परबाह एक ना की पढते रहे दिन रात

इतने में ही पता लगा परीक्षा के दिन रह गए सात

परिक्षा दिए कई दिन बीते और बीते महीने

जब दिल गदगद हो गया रिजल्ट लगे सुनने

पता लगा नंबर अच्छे आए है और scholarship भी मिलेगा

इसी ख़ुशी के साथ हम फोम लगे भरने

महीनो के बाद जब हम गए पता लगाने

पैसे  क्यों नहीं आयें मास्टर जी जरा बतावें

मास्टर ने बोला बेटा रुको चेक करता हूँ तुम्हारा status of scholarship

डाटा सामने आने पर पता लगा एक कॉलम भरने के टाइम कर दिया skip

अब scholarship तो तुम्हारी गई छुट

इसी के साथ गणेश की ग्रेजुएशन करने की आश गई टूट

आश गई टूट..........

 

 

 


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Fantasy