ओमप्रकाश क्षत्रिय प्रकाश

Children Inspirational

4.7  

ओमप्रकाश क्षत्रिय प्रकाश

Children Inspirational

पेड़ की आत्मकथा

पेड़ की आत्मकथा

2 mins
1.2K


मैं एक पेड़ हूं. मगर, आत्मनिर्भर पेड़ हूं. अपना भोजन स्वयं बनाता हूं. क्या आप जानना चाहते हो कि यह कार्य मैं किस तरह करता हूं ?

हां. तो चलिए, मैं बताता हूं. मैं किस तरह काम करता हूं.

मेरे अंदर एक भोजन बनाने का कारखाना है. इस कारखाने का नाम हरितलवक है. यह कारखाना हरेक पत्तियों में पाया जाता है. यह सूर्य निकलने के साथ अपना काम शुरू कर देता है.

इस कारखाने को कच्चा माल मेरी जड़ पहुंचाती है.जिस तरह तुम लोगों को भोजन बनाने के लिए कच्चा माल चाहिए होता है. जैसे आटा, नमक, तेल, मिर्ची आदि. उसी तरह मुझे भी कच्चा माल चाहिए होता है.

मैं भी अपनी जड़ों से खनिज लवण और पानी के साथ कई तत्व प्राप्त करता हूं. पत्तियां सूर्य के प्रकाश से गरमी यानी ऊर्जा प्राप्त करती है. हवा से कार्बन गैस लेती है. इन की सहायता से मेरा कारखाना पानी से हाइड्रोजन गैस प्राप्त करता है. हवा की कार्बनगैस से कार्बन प्राप्त कर के उसे शर्करा में बदल देता है. यह शर्करा स्टार्च में बदल कर पूरे पेड़ में चली जाती है.

यही मेरा भोजन होता है. मेरा कारखाना खनिज लवण और कार्बन से तेल और प्रोटीन बनाता है. यह प्रोटीन मेरे सभी भागों की वृद्धि और मरम्मत का काम करता है. इस तरह मेरी पत्तियों से भोजन बनता है.

दूसरी बात, जब मैं पानी से हाइड्रोजन लेता हूं तब पानी में आक्सीजन भी होती है. इसे मैं हवा में छोड़ देता हूं. इस तरह हवा से कार्बन गैस ले कर हवा को आक्सीजन लौटा देता हूं. इसे आप अपनी प्राणवायु भी कहते हैं. मेरी प्राणवायु आक्सीजन और कार्बनगैस दोनों है. इसी से मैं जिंदा रहता हूं.

जब यह प्रक्रिया मुझ में बंद हो जाती है तो मैं मर जाता हूं. यदि मुझे पानी न मिले और जड़ें नष्ट हो जाए तो मैं असमय नष्ट हो जाता हूं.

बस इतनी सी मेरी आत्मकथा है. अच्छी लगी हो तो ताली बजा दीजिएगा.


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Children