नशा
नशा
मदन मध्य वर्ग से संबंध रखने वाला एक व्यक्ति था। जिसके पिता फौज में थे। उन्हें ज्यादा संघर्ष किये बिना ही कई नौकरी के साधन प्राप्त हुए। परंतु उनकी नशे कि आदत के कारण इन अवसरों का कोई लाभ न हुआ। मदन को जब 2 पुत्र हुए । जब बना पुत्र 10 वर्ष का हुआ तो उसकी माँ कि मृत्यु हो गई।
इसके बाद मदन पर जिम्मदारीयाँ बड़ गई। परंतु नशे कि लत ने उसे नहीं छोड़ा और कुछ वर्ष में वह भी मर गया। अब सारी जिम्मेदारी बड़े बेटे रवि पर आ गई। मध्य उसे अपनी पढ़ाई भी छोड़नी पड़ी और बालमजदूरी करनी पड़ी।
अतः नशा पूरे परिवार को खत्म कर देता है।
आप सभी से निवेदन है नशा न करे और इसका प्रमाण देने के लिए like करें।
