ममता
ममता
आज उपवास था।
"क्या फल लाऊ?" माँ को मालूम था कि इतने कम पैसे में बेटा उसके उपवास के कारण फल लाने का पूछ रहा है।
"नहीं बेटा मैंने तो फैरीवाले से लेकर खा लिऐ थे तू फिक्र मत कर।"
माँ सिर्फ़ कुछ मूँगफली खा कर पानी पी सोने चली गई।
