STORYMIRROR

KAMESH YADAV

Fantasy Inspirational

3  

KAMESH YADAV

Fantasy Inspirational

मैं जानता हूँ.. कि

मैं जानता हूँ.. कि

2 mins
197

वैसे तो तुम कहती हो न कि सब कुछ अच्छा चल रहा है तुम्हारी लाइफ में तो मैं जानता हूँ.. कि अब तुम बातें भी बहुत अच्छे तरीके से छुपाने लगी हो या फिर तुम अपनी सहेलियों की तरह ही मुझे भी बेवकूफ़ समझने लगी हो..


जानती हो मुझे क्या नजर आता है जब तुम्हारा चेहरा देखता हूँ तो एक उदासी जो तुम उस चेहरे के पीछे छिपा कर रखती हो...


हर रोज की तरह तुम अपनी सहेलियों के साथ घूमती फिरती हो लेकिन जब तुम घर जाती हो तो अकेली पड़ जाती हो तब उस उदास चेहरे पर आये भावों के शिकंजों में फंस के रह जाती हो...


फिर तुम महसूस करती हो और यही सोचती रहती हो की काश वो कमी पूरी जो जाती, अगर तुम दोनों एक दूसरे के साथ आज भी होते तो..


मैं जानता हूँ... कि बीती बातें अक्सर हमें खोने वाले की अहमियत से रूबरू करवाती है, और यही याद दिलाती है वो हर एक बातें जो सिर्फ और सिर्फ उस कमी को पूरा करने की वजह नहीं दे पाती... 


हाँ अब मैं उसकी बात करता हूँ जिसके वजह से आज तुम कोई गलत कदम उठाने को मजबूर हो गई हो, तो क्या तुम नहीं जानती हो ये कदम तुम्हें उससे नहीं तुम्हारे करीबी लोगों से भी तुमको दूर कर देगा...


अगर तुम यही चाहती हो की मरने के बाद सब की लाइफ में तुम्हारी वजह से जो भी परेशानी है खत्म हो जाएगी तो मैं फिर यही कहूँगा की तुम फिर गलती ही करोगी...


हो सकता है उसके साथ बिताये कुछ पल तुम्हारे लिए आज भी अहमियत रखते हैं तो क्या तुम्हें इनकी अहमियत पता नहीं अगर पता होती तो शायद ही तुम मरने की बात नहीं सोचती...


यार मैं तो तुम्हारा दोस्त हूँ बस तुम्हें समझा सकता हूँ अगर नहीं समझा पाया तो तुम अपना रास्ता चुन सकती हो जो तुम्हें खुशी दे सकता है... पर मरने वाली कोई बात मत सोचना क्योंकि अगर तुम मर गई न तो मैं भी परेशान रहूँगा यही बात सोचते हुये की मैं क्या तुम्हें समझा नहीं पाया या तुम ये कदम उठाने की बात मेरे समझाने के पहले ही सोच चूंकि थी...!!


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Fantasy