STORYMIRROR

pooja Singh

Comedy Drama

4  

pooja Singh

Comedy Drama

लुटेरा दूल्हा

लुटेरा दूल्हा

8 mins
390

हमारे बड़े बुजुर्ग माँ पापा बोलते प्यार काॅलिज वाला कच्ची उम्र में गलत होता है कभी-कभी माँ पापा से भी गलती होती है पर किसी गलत धोखेबाज़ इंसान पर कभी भी विश्वास नहीं करना चाहिए प्यार करना गलत नहीं है पर किसी गलत धोखे बाज़ इंसान से प्यार करना गलत है।

 न्यूज और न्यूज़ पेपर में आए दिन लुटेरी दुल्हनों की खबरें आती रहती हैं, जो शादी करते ही भाग जाती हैं। लेकिन मध्य प्रदेश से एक ऐसे दगाबाज दूल्हे की कहानी सामने आई है, जिसने 5 दिन के अंदर लड़कियों से शादी करता था।

 शादी के बाद सुहागरात मनाने के बाद और अमीर लडकियों को धोखा देकर और उनका सब कुछ लूट कर भाग जाया करता था।

  एक ऐसा दूल्हा जो लड़कियो को कंगाल करके भाग जाता था इसका असली नाम नवीन था ये नाम बदल कर अमीर लडकियों को फंसाया करता था उनसे प्यार का झूठा नाटक किया करता था।

 और शादी करके उनकी प्रॉपर्टी बंगालो अपने नाम करके उन्हें छोड़ दिया करता था वैसे तो वह मध्य प्रदेश रहता था पर लड़कियो को पटाने के अलग अलग शहरों में जाया करता था अच्छाई का नाटक करते लड़कियो को बेवकूफ बनाया करता था।

 एक लवली नाम की लड़की से नवीन की मुलाकात हुई लवली सीनियर डाँक्टर थी वो अपने पापा माँ के साथ नैनीताल में रहती थी नवीन ने अपना नाम विजय कुमार बताया।

 और धीरे धीरे से अच्छाई का नाटक करके लवली को बेवकूफ बनाया और नवीन लवली के सामने वृद्ध आश्रमों में दान दिया करता था और गरीब बच्चों की मदद करता था ऐसे करते-करते नवीन ने लवली का दिल जीत लिया था और लवली प्यार करने लगी थी।

 नवीन चाहता था कि लवली के माँ पापा मेरी शादी लवली से करा दे और ऐसा ही हुआ लवली के parents ने सोचा विजय अच्छा लड़का है क्यू न हम लवली की शादी विजय से करा दे।

उन्होंने लवली और विजय से बात की विजय ने हाँ कर दिया और लवली ने कहा जैसा आप चाहेंगे मैं उससे ही शादी करूंगी लवली और विजय की शादी हो गई।

 लवली के parents बहुत खुश थे विजय ने कहा मेरा अमेरिका में बिजनेस है और बहुत सारी प्रॉपर्टी हैं वह सबके लिए कपड़े लाया लवली के parents के लिए शाॅल लाया खाने के लिए Restaurant से खाना लाया लवली ने सोचा मैं बहुत खुशनसीब हूँ जो तुम्हारे जैसा पति मिला है विजय ने कहा   surprise है।

 उसने अपनी प्रॉपर्टी के नकली documents साईन करा लिया था और लवली से कहा मैं अपनी सारी प्रॉपर्टी तुम्हारे नाम करना चाहता हूँ पर उसने अपने नकली documents साईन तो कराये बल्कि उसने लवली की प्रॉपर्टी हॉस्पिटल के असली documents बनवाए और सारी प्रॉपर्टी अपने नाम करा ली और उड़न छू हो गया ।

 जिसको प्रॉपर्टी बेचता था उसको death certificate भी दिखाया करता था और बेचने के बाद उस शहर में दिखाई नहीं देता था। 

प्रॉपर्टी बेचने के बाद जब प्रॉपर्टी के नए मालिक आए और उनहोंने कहा मेरा घर खाली कर दो अब यह घर मेरा हैं उन्होंने documents , death certificate भी दिखाया लवली ने और घर वालों अब बेसहारा हो गए थे लवली के चाचा के घर रहने लगे।

 अब नवीन नए शहर निकल गया था वह भोपाल में गया नए शिकार के लिए उसने सोचा इस बार अपना नाम अविषेक रखना चाहिए यह सही रहेगा उसने एक लडकी को देखा वह बहुत सुन्दर थी।

 और बहुत अमीर भी उस लड़की का नाम रोशनी था अविषेक ने रोशनी के सामने गरीबों की मदद की कपड़े दिये पैसे दिये और खाना दिया और रोशनी को लगा बहुत अच्छा लड़का है गरीबों की मदद करता है।

 रोशनी ने अविषेक से बात की कहा मैं आपको रोज़ देखती हूँ आप सब की सहायता करते हैं वरना आज की ड़ेट में तो दया भावना शून्य हो गई है।

और आप बहुत अच्छे इंसान हो कुछ दिनों मे ही दोनों दोस्त भी बन गए थे रोशनी को कोई भी परेशानी होती थी तो अविषेक परेशानी हल कर देता इस तरह से अविषेक ने रोशनीका दिल जीत लिया था।

रोशनी ने अविषेक से पूछा तुम्हारे परिवार में कौन कौन है अविषेक ने कहा मैं अनाथ हूँ मेरा इस दुनिया में कोई नहीं है अविषेक ने रोशन से पूछा तुम्हारे परिवार में कौन कौन है रोशनी ने कहा मैं और माँ दो भाई हैं।

रोशनी को अविषेक से प्यार हो गया था रोशनी ने अभिषेक से पूछा तुम मुझसे शादी करोगे अविषेक ने रोशन से कहा मैं भी तुमसे प्यार करता हूँ बस कह नहीं पा रहा था और हाँ मैं तुमसे शादी करना चाहता हूँ।

रोशनी ने अविषेक को अपने परिवार से मिलाया रोशनी के परिवार को अभिषेक बहुत पसंद आया और रोशनी के परिवार ने अभिषेक और रोशनी की शादी करा दी अभिषेक रोशनी की शादी पर सब बहुत खुश थे अभिषेक ने कहा कि मेरी प्रॉपर्टी है मुम्बई में बंगालो है मेरी कार है।

मै वो सब कुछ रोशनी के नाम करवाना चाहता हूँ रोशनी बहुत खुश थी वो समझी मैं बहुत खुश नसीब हूँ जो मुझे इतना अच्छा प्यार करने वाला पति मिला हैं अभिषेक ने अपनी प्रॉपर्टी के नकली documents और रोशनी की प्रॉपर्टी के असली documents बनवाए और सभी documents पर साइन करवाए।

और सारी प्रॉपर्टी बिज़नेस अपने नाम करा लिया और कुछ दिनों बाद बेचने की तैयारी कर ली और निकल गया दूसरी लड़की को बेवकूफ बनाने अब उसने सोचा सिलीगुड़ी जाना चाहिए और नाम आकाश होना चाहिये।

और पहुंच गया सिलीगुड़ी वहां वो मिला जिसका नाम रागिनी था रागिनी समझदार लड़की थी और अमीर भी थी और पायलेट थी आकाश और रागिनी अनाथालय में हुई।

रागिनी हर महीने में अनाथालय में दान पैसे कपड़े दिया करती थी आकाश ने रागिनी के सामने गरीबों की मदद की कपड़े दिये पैसे दिये और खाना दिया और रागिनी को लगा बहुत अच्छा लड़का है गरीबों की मदद करता है।

रागिनी ने आकाश से बात की कहा मैं आपको रोज़ देखती हूँ आप सब की सहायता करते हैं वरना आज की तारीख में तो दया भावना शून्य हो गई है और आप बहुत अच्छे इंसान हो कुछ दिनों मे ही दोनों दोस्त भी बन गए थे।

रागिनी को कोई भी परेशानी होती थी तो आकाश परेशानी हल कर देता इस तरह से आकाश ने रागिनी का दिल जीत लिया था ऐसे करते-करते नवीन ने कई लडकियों की जिंदगी बर्बाद कर दी थी। 

  रागिनी ने आकाश से पूछा तुम्हारे परिवार में कौन कौन है आकाश ने कहा मैं अनाथ हूँ मेरा इस दुनिया में कोई नहीं है आकाश ने रागिनी से पूछा तुम्हारे परिवार में कौन कौन है रागिनी ने कहा मैं और माँ दो बहने हैं।

रागिनी को आकाश से प्यार हो गया था रागिनी ने आकाश से पूछा तुम मुझसे शादी करोगे आकाश ने रागिनी से कहा मैं भी तुमसे प्यार करता हूँ बस कह नहीं पा रहा था और हाँ मैं तुमसे शादी करना चाहता हूँ।

रागिनी ने आकाश को अपने परिवार से मिलाया रागिनी के परिवार को आकाश बहुत पसंद आया और रागिनी के परिवार ने आकाश और रागिनी की शादी करा दी आकाश रागिनी की शादी पर सब बहुत खुश थे आकाश ने कहा कि मेरी प्रॉपर्टी है मुम्बई में बंगालो है मेरी कार है।

 मै वो सब कुछ रागिनी के नाम करवाना चाहता हूँ रागिनी बहुत खुश थी वो समझी मैं बहुत खुश नसीब हूँ जो मुझे इतना अच्छा प्यार करने वाला पति मिला हैं।

 आकाश ने अपनी प्रॉपर्टी के नकली documents और रागिनी की प्रॉपर्टी के असली documents बनवाए और सभी documents पर साइन करवाए।

 और सारी प्रॉपर्टी बिज़नेस अपने नाम करा लिया और कुछ दिनों बाद बेचने की तैयारी कर ली और निकल गया दूसरी लड़की को बेवकूफ बनाने अब उसने सोचा कोलकात्ता जाना चाहिए और अब मेरा नाम आशीष होगा उसने एक लडकी को देखा वह बहुत सुन्दर थी।

और बहुत अमीर भी उस लड़की का नाम रसिका था आशिष ने रसिका के सामने गरीबों की मदद की कपड़े दिये पैसे दिये और खाना दिया और रसिका को लगा बहुत अच्छा लड़का है गरीबों की मदद करता है।

 रसिका हर महीने में वृद्धाआश्रम में दान पैसे कपड़े दिया करती थी आशीष ने रसिका के सामने गरीबों की मदद की कपड़े दिये पैसे दिये और खाना दिया और रसिका को लगा बहुत अच्छा लड़का है गरीबों की मदद करता है।

 रसिका ने आशीष से बात की कहा मैं आपको रोज़ देखती हूँ आप सब की सहायता करते हैं वरना आज की तारीख में तो दया भावना शून्य हो गई है और आप बहुत अच्छे इंसान हो कुछ दिनों मे ही दोनों दोस्त भी बन गए थे रसिका को कोई भी परेशानी होती थी तो आशीष परेशानी हल कर देता इस तरह से आशीष ने रसिका का दिल जीत लिया था।

 रसिका ने आशीष से पूछा तुम्हारे परिवार में कौन कौन है आशीष ने कहा मैं अनाथ हूँ मेरा इस दुनिया में कोई नहीं है आशीष ने रसिका से पूछा तुम्हारे परिवार में कौन कौन है रसिका ने कहा मैं और माँ हैं रसिका को आशीष से प्यार हो गया था।

रसिका ने आशीष से पूछा तुम मुझसे शादी करोगे आशीष ने रसिका से कहा मैं भी तुमसे प्यार करता हूँ बस कह नहीं पा रहा था और हाँ मैं तुमसे शादी करना चाहता हूँ।

 रागिनी और रसिका दोस्त थी रागिनी ने रसिका को सारी बात बताई और वो मुझे कंगाल बना कर मेरा सब कुछ धोखे से अपने नाम कराकर भाग गया और पता नहीं कितनी लड़कियो को धोखा दिया होगा।

 और रसिका तेरे साथ भी यही करने वाला था हमें पुलिस स्टेशन जाकर इसके नाम एफ़ • आई • आर करानी चाहिए नहीं और पता नहीं कितनी लड़कियो को धोखा देगा रागिनी ने और रसिका दोनों ने नवीन के खिलाफ एफ आई आर करवाई और जेल में बंद करा दिया।

दरअसल, इस लुटेरे दूल्हे के खिलाफ खुद दुल्हन ने शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है शादी के एक महीने बाद फरेबी दूल्हा लड़की वालों के तीस करोड़ रुपए लेकर स्विट्जरलैंड गया।

पत्नी ने कोलकात्ता के थाने में फ्रॉड दूल्हे और उसके पिता पर दहेज प्रताडना, धोखाधड़ी, मारपीट समेत आधा दर्जन मामलों में एफआईआर दर्ज कराई है। नई नवेली दुल्हन का आरोप है कि लड़का इससे पहले दो लड़कियों को अपना शिकार बना चुका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Comedy