कोरोना
कोरोना


ओह कोरोना,चलो चुनौती स्वीकार करते हैं तुम्हारी साथ मिलकर डंका बजाते हैं तुम्हारी। संकट की इस घड़ी में भारतीयों का पैगाम बताते हैं तुम को
और हर मुश्किल में निडर बन कर हम भारतीयों के लड़ने की वो ताकत बताते हैं तुम को। कोरोना संक्रमित होकर भी सभी का विश्वास बढ़ाते हैं हम
और देश की छोटी से छोटी गलियों को सुना कर के तुम्हें वापस लौट जाने का संदेश देते हैं हम। मत सोचो हमारा देश पीछे हो रहा है, सोचो तो ये जरा देश में देश वासियों का प्यार उस आसमान तक पहुंच रहा है।
हम भारतीयों को डर नहीं तब तक जब तक हमारे अस्पतालों में ख़ुदा की परछाईं साथ में हैहमारी सुरक्षा के लिए वो खाकी वर्दी साथ में हैं, स्वच्छता बनाये रखने के लिए वो स्वच्छता वाले खूबसूरत हाथ साथ मे हैं और देश को न झुकाने वाले देश के हर नागरिक साथ में है।
आओ देश विदेश में बढ़ रही इस कोरोना की जंग को जीतते हैं, lockdown में सहयोग देकर और कोई भारतीय भूखा न सोये ,ऐसा प्रण लेकर इस जंग जीतते हैं।