कोरोना का रोना
कोरोना का रोना


कोरोावायरस ने यह साबित कर दिया कि चाहे सीमाएं इंसान को अलग कर दे मगर इंसान एक दूसरे से कहीं ना कहीं जुड़ा ज़रूर है। तभी तो वुहान से निकला एक ना दिखाई देने वाला वायरस इंसान से दूसरे इंसान में होते हुए सारे संसार में अपने पैर फैला दिए और यह साबित कर दिया कि सीमाएं बांट लेने से इंसान बंटा नहीं है।कहीं ना कहीं सब एक दूसरे से जुड़े ज़रूर हैं।जो इंसान नहीं समझ पाया वो एक वायरस ने समझा दिया।अगर इंसान अब भी ना समझे तो.....