खुद से खुद को जीत लिया तौ दुनिया जीत लोगे तुम
खुद से खुद को जीत लिया तौ दुनिया जीत लोगे तुम
खुद से खुद को जीत लिया तो
-------'----------------'--
खुद से खुद को जीत लिया तो दुनिया जीत लोगे तुम
संघर्ष मैं आनंदित होना सीख लिया
तो खुश रहना सीख लोगे तुम
बिना दृढ़ संकल्प के तू काबिल नहीं होगा
बिना मेहनत के तुझे कुछ हासिल ना होगा
चल उठ मान ले अपने ही मन की कर गुजर जो तुझे करना हैं हासिल
तू ही खुद का सारथी खुद का ही साहिल
शिवाय ही सर्व ब्रम्ह है तू आपना काम तो कर
नहीं होगा तेरा कुछ नुकसान तू ये मान के चल
जी .एश . पचौरी " शिवाय "
