STORYMIRROR

Rakhi T Singh

Inspirational

3  

Rakhi T Singh

Inspirational

खुद अपनी सुरक्षा तुम्हीं करोना

खुद अपनी सुरक्षा तुम्हीं करोना

1 min
293

खुद अपनी सुरक्षा तुम्हीं करोना 

कोरोना कोरोना से डरोना 

सावधानी इससे तुम अपनी करोना 

छुआछूत से यह फैले तुम सुनोना 

हो सके तो सबको नमस्ते अब करोना।


नावेल कोरोना वायरस है ये कोरोना 

वायरस का नाम है वुहान कोरोना 

कोविड 19 संक्रमण है रोग कोरोना 

चमगादड़ का वंशज है रोग कोरोना।


बुखार खासी छींक से ये फ़ैलेना

निमोनिया महामारी सा है कोरोना 

एक दूजे के संपर्क से फैले कोरोना  

एक बार चार को फैलाये करोना। 


व्यक्तिगत स्वछता से सब रहोना 

सर्जिकल मास्क से मुँह नाक ढकोना 

डिटॉल, सेनेटाइजर साथ लोना 

अब 20सेकेण्ड साबुन से है हाथ धोना।


हाथ से हाथ तुम अब मिलाओ ना 

भीड़ भाड़ की जगह बेकार घूमो ना 

हो सके तो घर में तुम रहो ना 

अब बारी तुम्हारी, अब बारी तुम्हारी, 

खुद अपनी सुरक्षा तुम्हीं करोना।



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational