STORYMIRROR

राजकुमार कांदु

Tragedy Inspirational

4  

राजकुमार कांदु

Tragedy Inspirational

खौफ- भूख का

खौफ- भूख का

3 mins
267

लॉक डाउन की घोषणा हो चुकी थी । आज तीसरा दिन था । कंधे पर बैग , सिर पर पोटलियाँ और हाथों में नन्हें मुन्ने बच्चों का हाथ थामे लोगों का हुजूम सड़क से जाते हुए देखकर अमर का क्रोध के मारे बुरा हाल था । ” ऐसे जाहिलों की वजह से ही सरकार के अच्छे प्रयासों पर भी पानी फिर जाता है । ” बड़बड़ाते हुए वह उतर गया अपने घर से नीचे ।

लोगों के रेले में से कुछ लोगों के एक समूह में से एक से पूछ ही लिया ,” अरे भाई ! कहाँ जा रहे हो तुम सब ? जानते नहीं लॉक डाउन शुरू है जिसमें घर से बाहर निकलना मना है ? ”

” अरे साहब ! घर में रहने के लिए घर भी तो होना चाहिए न ? ”

” घर नहीं तो न सही ! जहाँ थे वहीं नहीं रह सकते थे ? जानते हो , तुम लोगों की वजह से पूरे समाज के लिए खतरा बढ़ गया है ? तुम लोगों की खुद की जान खतरे में है ! ”

” अरे साहब ! हम ठहरे गरीब लोग ! सरकार की नजर में हमारी और हमारे जान की कीमत किसी कीड़े मकोड़े से अधिक नहीं …..! ”

उसकी बात बीच में ही काटते हुए अमर बिफर पड़ा ,” सरकार चाहे जितना भी कर ले लेकिन तुम गरीब लोगों की सरकार से शिकायतें कभी कम नहीं होंगी । ”

” ठीक कह रहे हो बाबू ! लेकिन हम गरीब लोग हैं यही हमारा दुर्भाग्य है । हमारी सरकार विदेशों में बसे देशवासियों के लिए संकट के समय अपने खर्चे से हवाई जहाज की व्यवस्था करवा सकती है , कई बार किया भी है लेकिन जब हम गरीबों को इसी सहायता की जरूरत पड़ी है तो हमारे लिए अपने गाँव जाने के लिए न बस न रेल और न ही कोई और साधन ! अब पैदल भी न जाएं तो क्या करें ? ”

” लेकिन तुम्हें शहर छोड़कर जाने की जरूरत ही क्या है ? ”

” जरूरत है साहब ! हम जानते हैं कि हम इस तरह बाहर चल रहे हैं तो शायद हम बीमारी की चपेट में आ जाएं और मर जाएं लेकिन आप नहीं जानते कि अगर हम यहाँ रुके तो बीमारी से तो शायद बच भी जाएं लेकिन भूख से जरूर मर जाएंगे।“


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy