STORYMIRROR

prayagraj TV

Inspirational Children

3  

prayagraj TV

Inspirational Children

ईद मुबारक रचना

ईद मुबारक रचना

1 min
184

कायम रहे ख़ुदा पे वो ईमान मुबारक हो 

ईमान मुकम्मल हो ये अरमान मुबारक हो 


दिल-जिस्म-रूह पाक रहे दौर-ए-ईबादत हो 

अल्लाह के बंदो को ईद मुबारक हो 


करते हैं लोग चांद का दीदार नयनो से

मिटाते हैं लोग दिलों की दरार अपनों से


अपनों के दिलों पर राज करें तो ईद है

अपनों को गले लगाकर प्यार बांटे तो ईद है


खुदा ने ऐसा त्यौहार भेजा की भाईचारा बना सके

खुदा ने ऐसा पैगाम भेजा की अपनों से दूरी मिटा सके


चांद दीदार होता है सभी भाईयों को ईदी पर

सेवइयों सा रिश्तों में मिठास लाए ईदी पर।।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational