होली क्यों मनाई जाती है।
होली क्यों मनाई जाती है।
एक बार मैं पढ़कर घर आया तो मेरी ने मुझसे कहा बेटा नरसो होली है जा तू भी रंग और पिचकारी ले आ होली मनाने के लिए तभी मेरे मन में जिज्ञासा हुई की होली क्यों मनाई जाती है। जब दूसरे दिन में विद्यालय गया तो आपने अध्यापक से पूछा की mam होली क्यों मनाई जाती है। तभी मेरी mam ने बताया कि
प्रह्लाद को होलिका से बचकर वापस आने की खुशी में होली मनाई जाती है। और ये भी बताई की हिरणकश्यप ने प्रह्लाद को मरने के लिए कई बार खाई से भी फेंका फिर भी उसे देवताओं ने बचा लिया...
इसी के खुशी में पूरी दुनिया हर वर्ष होली मनाती है । मैं भी आपने घर जाकर बहुत सारे रंग और गुब्बारे लाए और होली मनाई पूरे विश्व में होली बहुत प्रसिद्ध त्योहार है।
