STORYMIRROR

Dr.K.R. Suryawanshi

Inspirational

2  

Dr.K.R. Suryawanshi

Inspirational

एक मुलाकात

एक मुलाकात

1 min
142

हमारे जीवन में किसी न किसी मोड़ पर अकसर ऐसे अन जानें व्यक्तित्व से मुलाकात हो जाती हैं। जो जीवन भर याद रहती हैं। मेरी जीवन में भी ऐसे ही एक मुलाकात मेरे मित्र से हुईं थी आज भी हम दोनों जब एक दूसरे से उस मुलाकात के बारे में बात करते हैं तो मन ही मन दोनों उस मुलाकात को जीवन को भुनाने की कोशिश करते हैं। उस कुछ क्षण की मुलाकात ने हम दोनों की नजदीकियां बडा दी और हम दोनों जीवन साथी रूप एक दूसरे के हो गए।

जीवन साथी के रूप में मैंने उनको और उन्होंने मुझे चुन कर हमारा पहला प्यार आगे बढ़ गया जीवन की यही मुलाकात मुझे और मेरे जीवन साथी को जोड़ कर रख रही हैं। काश ऐसी एक मुलाकात हर कपल के जीवन में एक बार ज़रूर आना चाहिए।

बस ये एक मुलाकात यहीं समाप्त कर रहा हूं जो मेरे जीवन का एक सत्यार्थ है।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational