STORYMIRROR

Pragyaa Amberkar

Inspirational

4  

Pragyaa Amberkar

Inspirational

दोस्त वही जो....

दोस्त वही जो....

1 min
264


दोस्त वही जो,

कड़ी धूप में छांव बने,

हर छांव में घाव भरे,

हर घाव में दोस्ती का प्यार भरे।


दोस्त वही जो,

डुबी कश्ती में नाव बने,

हर मंजिल में पतवार बने,

उस पतवार में समाधान बने।


दोस्त वही जो,

रोते चेहरे में मुस्कान भरे,

हर मुस्कान में खुशियां ही भरे,

हर खुशी में अपनेपन का एहसास भरे।


दोस्त वही जो,

खोते बचपन की मिठास भरे,।

हर मिठास में जोश भरे,

हर जोश में होश भरे।


दोस्त वही जो,

आंखों को पढ़ता हो,

हर लफ़्जों में एहसास भरे,

हर एहसास में जीवन को मेहकाता हो।


दोस्त वही जो,

दोस्त की कीमत करता हो, 

उस कीमत में भावों को रखता हो,

उन भावों में अपनापन रखता हो।


दोस्त वही जो,

बिना शर्त मिलता हो,

हर मिलन में हर्ष से खिलता हो,

हर हर्ष में हर्षित होता हो।



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational