देशभक्ति
देशभक्ति
विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व प्रार्थना सभा के कार्यक्रम में बालक - बालिकाओं को स्वतंत्रता दिवस के बारे गुरूजी जानकारी दे रहे थे l तभी एकाएक गुरुजी ने बच्चों को एक प्रश्न पूछा कि " तिरंगे में कितने रंग होते हैं नाम बताओ ?
प्रार्थना सभा में उपस्थित बालक - बालिकाओं में से बड़ी उम्र के बालक - बालिकाओं ने अपने हाथ ऊपर कर दिए... तभी सबकी नजर तीसरी में पढ़ने वाले बालक की ओर गई l देखा की उस छोटे बालक का हाथ भी इस महत्वपूर्ण प्रश्न का उत्तर देने के लिए खड़ा किया है l गुरुजी ने उस बालक को उत्तर देने के लिए खड़ा किया बालक ने धीरे - धीरे अपनी भाषा (स्थानीय भाषा) में तिरंगे के तीनों रंगो के बारे उत्तर दिया l
बालक का उत्तर सुनिए जलेबी कलर (केसरिया रंग), चूना कलर (सफेद रंग), निबडा कलर मतलब नीम जैसा हरा रंग.... छोटे बालक की तिरंगा के रंगो के प्रति देशभक्ति की भावना जागृत देख प्रार्थना सभा में उपस्थित सभी गुरुजनों एवं बालक - बालिकाओं ने बहुत खुशी जाहिर की।
जय हिन्द जय भारत के साथ प्रार्थना कार्यक्रम संपन्न हुआ l
