बिछड़ा परिवार
बिछड़ा परिवार
कुछ ही क्षण बाद डाक्टर बाहर आए और बोले कि सोनिया के आप्रसन के लिए खून चाहिए और उसके ग्रुप का खून रक्त संचार में उपलब्ध नहीं है। रोहन ने फौरन कहा , "मेरा खून उसके खून के साथ मिल जाएगा।" उसके इस बात से डॉक्टर ने उसे अंदर ले लिया। कुछ समय बाद डाक्टर आकार बोले की सोनिया खतरे से बाहर है।
रोहन ने तभी अपने परिवार से संपर्क करने की कोशिश की और सोनिया के बारे मैं सुन रोहन के माता पिता उससे ज्यादा समय दूर नहीं रह सके।
सोनिया के इस स्थिति के कारण रोहन का परिवार उसे वापस मिल गया और सोनिया भी कुछ दिनों में स्वस्थ हो गई।
जयाजी को अपनी बेटी के ठीक हो जाने पर बेहद खुशी हुई और उसका परिवार मिल जाने की खुशी से उन्होंने सबको एक रात्रि भोजन में आमंत्रित
भी किया।
