STORYMIRROR

Saibalini Rayaguru

Drama Inspirational

2  

Saibalini Rayaguru

Drama Inspirational

बिछड़ा परिवार

बिछड़ा परिवार

1 min
53

कुछ ही क्षण बाद डाक्टर बाहर आए और बोले कि सोनिया के आप्रसन के लिए खून चाहिए और उसके ग्रुप का खून रक्त संचार में उपलब्ध नहीं है। रोहन ने फौरन कहा , "मेरा खून उसके खून के साथ मिल जाएगा।" उसके इस बात से डॉक्टर ने उसे अंदर ले लिया। कुछ समय बाद डाक्टर आकार बोले की सोनिया खतरे से बाहर है। 

रोहन ने तभी अपने परिवार से संपर्क करने की कोशिश की और सोनिया के बारे मैं सुन रोहन के माता पिता उससे ज्यादा समय दूर नहीं रह सके। 

सोनिया के इस स्थिति के कारण रोहन का परिवार उसे वापस मिल गया और सोनिया भी कुछ दिनों में स्वस्थ हो गई। 

जयाजी को अपनी बेटी के ठीक हो जाने पर बेहद खुशी हुई और उसका परिवार मिल जाने की खुशी से उन्होंने सबको एक रात्रि भोजन में आमंत्रित

भी किया।



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama