STORYMIRROR

राजकुमार कांदु

Tragedy Inspirational

2  

राजकुमार कांदु

Tragedy Inspirational

भविष्यवाणी

भविष्यवाणी

1 min
150

खलिहान में दंवरी शुरू थी। हीरा और मोती लगातार पुआल पर गोल गोल चल रहे थे और उनके खुरों से कुचलकर पुआल से अनाज के दाने अलग हो रहे थे। कठिन श्रम करते हुए सूखे पुआल को देखकर मोती की भूख बढ़ गई थी लेकिन वह मजबूर था। मालिक ने उनके मुँह को जालीदार ढक्कन से बंद कर रखा था। 

उसकी मजबूरी को महसूस कर हीरा ने उसे आश्वासन दिया, " मायूस न हो मोती ! भगवान के घर देर है पर अंधेर नहीं। एक दिन वह भी आएगा जब सब कुछ रहकर भी इंसान को अपनी कारगुजारियों की वजह से खुद ही अपना मुँह इसी तरह बंद करने को मजबूर होना पड़ेगा, तब उसे अपनी गलती का अहसास होगा।"

आखिर हीरा की भविष्यवाणी सच साबित हुई और आज महामारी के दौर में गाँव में सभी इंसानों को मास्क लगाकर घूमते देख हीरा ने जोर से मोती से कहा, " देखा ! मैं कहता था न, भगवान के घर देर है अंधेर नहीं !"



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy