STORYMIRROR

भद्रलोक

भद्रलोक

1 min
838


वाह ..वाह अनुपमा ! कितनी सुंदर लग रही हो !" सूट बूटेड दादा ने यौवन की दहलीज छूती पोती को अर्धनग्न करती हुई शार्ट ,मिनी स्कर्ट आधुनिक ड्रेस में देखकर प्रसन्नता दिखाते हुए कहा। दादा भद्र पुरुष थे। परिवार पढ़ा लिखा और संम्पन्नता का प्रतिरूप था।

इतनी देर में बहू भी जीन्स- टॉप में बाहर आई, "डेड मैं किटी पार्टी में जा रही हूँ। रामू से बोल दिया है आप खाना खा लेना। मैं लेट हो जाऊँगी।" खूली जुल्फों को झटकते हुए बिना किसी को देखे वो टॉप हिल सेंडिल चटकाते निकल गई।

डेडी ने भी सर हिला दिया।

"मैं महिला मीटिंग में जा रही हूँ। शाम को लेट हो जाऊँगी।"

प्रौढ़ा दादी भी कहाँ पीछे रह जाती। गहरे रंग की लिपिस्टिक लगाये ढेर सारा मेकअप से तैयार होकर आई और खट खट करती ये आई वो गई।

भद्र लोक के सभी भद्र आनंदित महसूस कर रहे थे और भारतीयता सभ्यता घर में पौंछा कर रही थी।


ഈ കണ്ടെൻറ്റിനെ റേറ്റ് ചെയ്യുക
ലോഗിൻ

More hindi story from Babita Choubey

भद्रलोक

भद्रलोक

1 min വായിക്കുക

Similar hindi story from Drama