बेरियाँ तोड़ दो
बेरियाँ तोड़ दो


मैं आपको कुछ ऐसी कविता का संग्रह प्रदान करूँगा जिसे पढ़कर आपमें एक सकारात्मक सोच का संचार होगा। कई बार हमारे सामने ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है की हमलोग अपने सफलता के मार्ग में आने वाली चुनौतियों का सामना नहीं कर पाते अपने आपको असहाय समझने लगते है और आप अपने मन की इस विचार को किसी के साथ प्रकट भी नहीं कर सकते भीतर ही भीतर कुंठित हो जाते है।
तो उस समय आपको कुछ प्रेरणादायक पुस्तक और कविता का संकलन पढ़ना चाहिए। जो आपके मन को अवंछितता से एक वांछित विचार के ओर अग्रसर करे। इस संदर्भ में ही आज मैं आपके लिए एक कविता लाया हूँ
बेड़ियाँ तोड़ दो
नींद अब निचोड़ दो
आगे बढ़ जाओ तुम
सारी हदें तोड़ दो
ये ज़िन्दगी तुम्हारी है
फैसले भी तुम्हारे हों
जो तुमको नीचा दिखाए
उसको जबाब मुहतोड़ दो
अपना परवाह करो तुम
दूसरे की परवाह छोड़ दो।