अधूरी मोहब्बत
अधूरी मोहब्बत


ये कहानी दो बिछड़े दिलों की अर्नव और आरोही की कहानी है जो कभी दोनों एक दूसरे पर अपनी जान छिड़कते थे, मगर आज ये दोनों एक-दूसरे से इतना नफरत करते हैं कि दोनों एक-दूसरे के जान के दुश्मन बन बैठे हैं तो आइए जानते हैं कि क्या इनकी अधूरी मोहब्बत हो पाएगी मुक़म्मल इश्क या फिर रह जायेगी अधूरी ?
किस्मत ने ऐसा क्या खेल खेला 4 वर्ष पहले की इनकी मोहब्बत अधूरी रह गयी ?
आखिर क्यों है इनके इश्क़ में इतना दर्द ?