आँख के बदले आँख (भाग 2)

आँख के बदले आँख (भाग 2)

2 mins
705


एक दम सन्नाटा छाया हुआ है इतने लोगो की भीड़ है फिर भी मानो शब्दों ने खुद खुशी कर ली हो। 

हवलदार- "साहब "

दीवान - हाँ बोलो 

हवलदार- " किसने इसे इतनी बेरहमी से मारा होगा"

दीवान - " पता नहीं कमल किसने इसे इतनी बेरहमी से मारा है 

बॉडी को इक्कठा करके पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दो"

हवलदार- " हटो यहाँ से सब लोग हट जाओ "

२ दिन बाद 

हवलदार कमल - "साहब रिपोर्ट आ गयी है ये लाश किसी 50 या 60 साल के आदमी की है "

दीवान- अच्छा !

"साहब- दीवान साहब वो मैं दो दिन पहले आया था अपने भईया की गुमशुदा लिखवाने "- भोले 

दीवान- हाँ बोलो कब ग़ायब हुए भईया ?

भोले- साहब तीन दिन पहले शाम को घर से टहल कर आने की बोल कर गए थे और अभी तक आये 

दीवान - उम्र क्या है तुम्हारे भाई की ?

भोले- " साहब 54 साल के करीबन" 

दीवान ने झट से सर उठा के देखा फिर कुछ देर देखने के बाद। 

तुमको पता है 2 दिन पहले गाँव में एक लाश मिली थी - दीवान 

भोले- " जी साहब "

दीवान -" लाश की उम्र भी करीबन 50 से 60 साल के बीच थी "

भोले- " नहीं नहीं वो मेरे भईया नहीं हो सकते"

दीवान - फिर भी एक बार देख लो नहीं तो कल क्रिया कर्म कर देंगे अगर लाश लावारिस रही तो 

भोले - "ठीक है साहब "

"कमल ओ- कमल" - दीवान 

" इनको ले कर मुर्दा घर जाओ और लाश की शिनाख़्त करवाओ "- दीवान 

उधर कालीचरण के घर पर सुनीता अकेली है 

अचानक दरवाज़ा खटकने की आवाज़ आती है 

सुनीता- कौन है ?

कोई जवाब नहीं आता 

फिर से दरवाज़ा खटकता है 

सुनीता - " कौन है बोलते क्यों नहीं "

फिर सुनीता डरी सहमी सी गेट खोल देती है। सामने खड़े शख्स को देख कर सुनीता की मानो ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। 

कमरे में काफी अंधेरा है 

कमल- ये देखो लाश केवल तुम सर ही देखना बस लाश टुकड़ो टुकड़ो में है 

भोले सिहर उठता है और धीरे से कहता है -" जी साहब"

जैसे तैसे हिम्मत करके लाश पर से चादर सरकता है और अचानक भौंचक्का रह जाता है। 


छोड़ो न कोई देख लेगा जैसे तैसे करके हम जीत हासिल होने वाली है - सुनीता 

व्यक्ति- " ऐसे कैसे जाने दूँ इतने समय के बाद तो तुम बांहो में हो "

मुकेश वक़्त जरूर आएगा जब में तुम्हारी बांहो में हमेशा के लिए रहूँगी - सुनीता 

" हमने जैसा चाहा था वैसे ही हुआ, बस कुछ और ये जुदाई "- सुनीता 

और फिर सुनीता उसे जोर से बांहो में भर लेती है 


क्रमश


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama