युवा और विकास
युवा और विकास
परिवर्तन जगत में लाएंगे युवा,
सकारी विकास की हैं ये दवा।
कलियां चमन में हैं लातीं बहार,
लाते बदलाव सदा नूतन विचार।
मिटाने रूढ़ियों की जमीं हुई धूल,
नव शक्ति वाली है जरूरी हवा।
परिवर्तन जगत में लाएंगे युवा,
सकारी विकास की हैं ये दवा।
नर तन जो पाए बड़ा खुशनसीब है,
शिशु रूप में ही वह प्रभु के करीब है।
बढ़े उम्र ज्यों-ज्यों फंसे मोह जाल में,
आती चालाकी जग भुगते हर हाल में।
अनुभव स्वार्थी बनाते जो पड़ते हैं भारी,
उमड़ते नैतिक सब विचार हो जाते हवा।
परिवर्तन जगत में लाएंगे युवा,
सकारी विकास की हैं ये दवा।
समयानुसार होती है युवाओं की सोच,
बेड़ी बनी रूढ़ियों को देते हैं ये नोच।
समय के अनुरूप करते नया ये सृजन
उत्कृष्ट रीतियों का बना रहता चलन।
समय का न रुकता या थमता प्रवाह,
होता न शीतल न ही तो तेज होता तवा।
परिवर्तन जगत में लाएंगे युवा,
सरकारी विकास की हैं ये दवा।
विकास की मशाल दें युवा हाथ में,
अनुभवियों की आशीष रहे साथ में।
श्रेष्ठ परंपराओं का भी हरदम साथ हो,
नए शोध का स्वागत - प्रयोग हाथ हो।
अनुभव-युवा संग हो नव युग का विकास,
बढ़कर होता रहे सदा एक का ही सवा।
परिवर्तन जगत में लाएंगे युवा,
सकारी विकास की हैं ये दवा।
