ये ज़रूरी नहीं...
ये ज़रूरी नहीं...
नसीब की खिड़की खुले,
और ख़्वाबों की,
सर्द हवा तुम तक आए,
ये जरुरी नहीं...
जिंदगी में हर चीज़ मिल जाए,
ये जरुरी नहीं............
तुम्हारे सपने,
सिर्फ तुम्हारे हों,
और हमेशा पूरे हों,
ये जरुरी नहीं...
जिंदगी में हर चीज़ मिल जाए,
ये जरुरी नहीं............
राह में चलना,
तुम्हें भी, मुझे भी,
हर दफ़ा कोई साथी आकर हाथ थाम ले,
ये जरुरी नहीं,
जिंदगी में हर चीज़ मिल जाए,
ये जरुरी नहीं............
