यौवन पचास का, दिल पंद्रेह का
यौवन पचास का, दिल पंद्रेह का
मेरी उमर के नौ जवानों ने देखी है
विकसित होती ये दुनिया
मेरी उमर के नौ जवानों ने देखी है
बदलती तस्वीर इस दुनिया की
मेरी उमर के नौ जवानों ने देखी है
विज्ञान की होती बेश्कीमती खोजें
आकाश में आदमी की उडान
धरती से चांद, चांद से मंगल, मंगल से शनि
फिर शनि से सूर्य तक की बैखाफ़ परवाज़
मेरी उमर के नौ जवानों ने देखा है
बेसिक लेन्ड लाइन फोन से
अल्ट्रा स्मार्ट फोन का पदार्पण
मेरी उमर के नौ जवानों ने देखी है
चिकित्सा विज्ञान में अभूतपूर्ण तरक्की
लोहे के कुल्हे लोहे के घुटने और
कृत्रिम हृदय व अन्य मूलांग लगते
रोबोट सर्जरी लोगों द्वारा किये जा रहे
स्वेच्छिक मन से इच्छाओं से अंग दान
बचाते हुए जीवन को , मृत्युपरांत भी
मेरी उमर के नौ जवानों ने देखी है
भीषण से भीषण बीमारियां चेचक प्लेग
और कोविद जैसे मानव भक्खशी
मेरी उमर के नौ जवानों ने देखी है
प्राकृतिक आपदायें उनसे लड़ते झूझते
असहाय मानव बिलखते बच्चे, पिघलते भू खण्ड
मेरी उमर के नौ जवानों ने देखी है
भयंकर से भयंकर विनाश लीला
और उनसे सीखा है फिर से जीत जाना
न मानी हार न टूटना भले ही मर जाना
लड़ते लड़ते शहीद हो जाना, तब जाकर मिली है
ये विकसित दुनिया मेरे बच्चों तुमको
हम आज भी लड रहे हैं और पहले भी लड रहे थे
और आगे भी लड़ते रहंगे कब् सीखा हमने
हार जाना मेरी उमर के नौ जवानों ने सीखा है
अपनी कौम को देकर जाना
एक सशक्त मजबूत और जिन्दा दिल जोश
समाज, विश्व और आनन्द से मुस्कुराना
हमको आशा है विश्वास भी है ये तुम कभी न भूल जाना।
