यारा प्यारा मेरा देश,सबसे अच्छा मेरा देश
यारा प्यारा मेरा देश,सबसे अच्छा मेरा देश


यारा प्यारा मेरा देश,
सजा – संवारा मेरा देश॥
दुनिया जिस पर गर्व करे,
नयन सितारा मेरा देश॥
चांदी – सोना मेरा देश,
सफ़ल सलोना मेरा देश॥
सुख का कोना मेरा देश,
फूलों वाला मेरा देश॥
झुलों वाला मेरा देश,
गंगा यमुना की माला का मेरा देश॥
फूलोँ वाला मेरा देश
आगे जाए मेरा देश॥
नित नए मुस्काएं मेरा देश
इतिहासों में नाम लिखायें मेरा देश॥
यारा प्यारा मेरा देश
सबसे अच्छा मेरा देश।।
सदा मुस्कुराए मेरा देश।
मेरा देश महान।