वक्त की अहमियत
वक्त की अहमियत
वक्त सिखा देता है जनाब,
कैसे देने हैं जवाब और कैसे पूरे करने है ख्वाब....
वक्त किसी का अपना नहीं वक्त किसी से पराया नहीं,
पर जो इसके साथ चले उसने मौका कभी गवाया नहीं....
मंजिल की राह में समय पर रखना नजर,
ना रहे कोई काश ना रहे कोई अगर....
लगे कुछ मुश्किल तो थम जाना दो घड़ी,
नहीं हो आसान तो छलांग लगा लेना बड़ी....
वक्त लगा लेगा हर गाँव पर मलहम,
अंत में छांव में बैठने से पहले हो हर ख्वाब खत्म।
