STORYMIRROR

J P Raghuwanshi

Inspirational

4  

J P Raghuwanshi

Inspirational

✨वातावरण में जहर मत घोलिये✨

✨वातावरण में जहर मत घोलिये✨

1 min
344


वातावरण में जहर मत घोलिये।

सच को सच रहने दीजिए।

राजनीति चल रही बयार।

हो सके तो सत्य बोलिये।


बुद्धि-विवेक इस्तेमाल कीजिये।

मन-बुद्धि-चित्त से अपराध न कीजिये।

जिंदगानी का क्या भरोसा।

नफरत त्याग प्रेम से जी लीजिये।


वैसे तो प्रदर्शन का समय है।

हो सके तो वास्तविकता में जियें ।

दूसरों के दोष देखता है आदमी।

अपने आप को भी देख लीजिये।


पता नहीं कब से लहूलुहान है आदमी।

इन्हें करुणा और भाईचारे का मरहम दीजिये।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational