उनकी आंखों में मुहब्बत का जल है
उनकी आंखों में मुहब्बत का जल है
उनकी आंखों में मुहब्बत
का जल है।
हमने समझा था बस वो
काजल है।
यकीन मानिए कि
इस तरह कभी हमने
उनकी आंखों की तरफ
गौर से देखा भी न था।
इतनी चाहत भरी होगी इनमें
हमने सच में कभी
इस बात को सोचा भी न था।

