उम्मीद
उम्मीद
इस की हर किसी से उम्मीद ना रखें,
क्योंकि बहुत ही कम लोग दिल के धनवान होते हैं ।
मुसीबतें रुई से भरे थैले की तरह होती हैं
देखते रहे तो बहुत सारी दिखेंगी और
उठा लेंगे तो एकदम हल्की हो जाएंगी,
छाता और दिमाग तभी काम करते हैं
जब वो खुले हों बंद होने पर दो नाम लगते हैं।
