उम्मीद और हौसला बनाये रखना
उम्मीद और हौसला बनाये रखना
उम्मीद और हौसला, हमेशा बनाये रखना।
होना नहीं निराश, जिंदगी को हंसाये रखना।।
उम्मीद और हौसला ------------------------।।
सहते हैं कितनी धूप, ये दरख़्त इस जमीं पर।
इनकी तरह तू खुद में, हिम्मत बनाये रखना।।
उम्मीद और हौसला ------------------------।।
नदियों की राह में आते हैं, कितने पहाड़- मोड़।
इनकी तरह कदम तू , मंजिल पे बनाये रखना।।
उम्मीद और हौसला ------------------------।।
पूनम हो या अमावस, चाहे मौसम हो कोई भी।
सूरज- सितारों की तरह, रोशनी बनाये रखना।।
उम्मीद और हौसला ------------------------।।
काँटें हो या तूफ़ां, या साथ नहीं हो कोई भी।
देगा खुशी खुदा तुम्हें, ख्वाब बनाये रखना।।
उम्मीद और हौसला ------------------------।।