STORYMIRROR

Harsha priya

Inspirational

4  

Harsha priya

Inspirational

तू स्वयं विधाता है अपनी किस्मत का, ले कलम और बदल दे सोच दुनियां की

तू स्वयं विधाता है अपनी किस्मत का, ले कलम और बदल दे सोच दुनियां की

1 min
342

हर सुबह जिदंगी नई है

ले कलम और लिख दे 

अपने ख्वाबों के अल्फाज़ को।


विश्वास रख खुद पे 

खुदा भी तुझसे ख़ौफ़ खाएगा

जो आए तेरे राह को रोकने

देख तेरे संघर्ष को

वो भी सहम जाएगा।


मेहनत कर इतनी शिद्दत से 

कि मुकद्दर भी झुक जाए

जो आए तेरे राह में रोड़े बनने

वो पत्थर भी पिघल जाए।


सफर में रुकावटे कई आएंगी

तू ना उससे भयभीत होना

निरंतर बढ़ते जाना अपने कर्मपथ पर

अपनी किस्मत ख़ुद बनाना।


जो कभी निराशा आएं मार्ग में

तो आशा की किरणों को ढूंढना

तेरे भरोसे बैठी है कोई

उनके सपनो को अपने आंखों में भरना।


तूं स्वयं विधाता है अपनी किस्मत का

अपनी तकदीर ख़ुद लिख डाल

ले कलम और बदल दे सोच दुनियां की

आज एक ऐसा इतिहास रच डाल।


   


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational