तू सब्र रख ।
तू सब्र रख ।
तू सबरा रख
तेरी प्यास बुझेगी
तेरी आस पुरी होगी
तू कामियाब होगा
तेरा हर कदम सफल होगा
पर तू रुकना नहीं
पर तू थकना नहीं
तेरे रास्ते में पत्थर आयेंगे
और कुछ तुझे गिरा कर चले जायेंग
पर तू रुकना नहीं
पर तू थकना नहीं
पत्थरों को हटा देना
गिरना तो खूद को उठा देना
बस तू रुकना नहीं