टिकट तो कन्फर्म
टिकट तो कन्फर्म
इसलिये मन भरकर जीयें
मन में मारकर ना जीयें।
छोड़िए झंझट
शुक्रिया अदा कीजिये।
जितना दिया भगवान ने
पहले उसका मजा लीजिये।
चाहे जिधर से निकलो
मीठी सी हलचल मचा दीजिये।
उम्र का हर एक दौर मज़ेदार है
अपनी उम्र का मज़ा लीजिये।
क्योंकि रिटर्न टिकट तो कन्फर्म है।
