तिनके का रहस्य
तिनके का रहस्य
एक रहस्य तिनके का,
भेद कोई समझ ना पाए !
ज्ञान प्राप्त हो जब तिनके का,
नतमस्तक सर हो जाए !!
जोड़ जोड़ जब तिनके का,
पक्षी घोसले पर इतराए !
मेहनत मीठे फल का,
जो खाए वह इठलाए !!
आंखों में चुभन तिनके का,
सत्य से सामना कराए !
राजा हो या रंक का,
घमंड चूर हो जाए !!
चोर की दाढ़ी में तिनका,
खंजर सी समाए !
पाप की मोठरी लिए गए,
अंत समय जब आए !!
डूबते को सहारे तिनके का,
जीवन को सिखाएं !
कभी दर्द बन खुद चुभे,
कांटा से कांटा निकल जाए !!
माता सीता का घास तिनका,
रावण से बचाए !
महा नरक के महा गर्त में,
काल के गाल समाए !!
रहस्य घास के तिनके का,
कोई समझ ना पाए !
खुद में लिए यह रहस्य सारे,
जीवन का पाठ पढ़ाएं !!
