STORYMIRROR

तेरी हालत

तेरी हालत

1 min
402


तू वजूद को अपने वश में कर

अटूट तेरा विश्वास है


समय पर तू रख भरोसा

उससे तेरी हालत का आभास है

इससे तेरी हालत का आभास है


समय की ये फितरत है

लौटकर ज़रूर वो आएगा


जितना तूने खोया है

सूद समेत तू वो पायेगा

सूद समेत तू वो पायेगा


रास्तों की तू न फ़िक्र कर

आगे तुझे अभी बहुत जाना है


ये रुकावटें तेरा क्या बिगाड़ेंगी

जब मंज़िल ही तो तेरा ठिकाना है

जब मंज़िल ही तो तेरा ठिकाना है


अपने अश्कों को न कम समझ

ये तेरे दर्द की आवाज़ है


तू देख तेरी हिम्मत से

नए समाज का आगाज़ है

नए समाज का आगाज़ है


तू वजूद को अपने वश में कर

अटूट तेरा विश्वास है


समय पर तू रख भरोसा 

उससे तेरी हालत का आभास है

उससे तेरी हालत का आभास है


Rate this content
Log in

More hindi poem from Avi Gupta

Similar hindi poem from Inspirational