तेरी हालत
तेरी हालत
तू वजूद को अपने वश में कर
अटूट तेरा विश्वास है
समय पर तू रख भरोसा
उससे तेरी हालत का आभास है
इससे तेरी हालत का आभास है
समय की ये फितरत है
लौटकर ज़रूर वो आएगा
जितना तूने खोया है
सूद समेत तू वो पायेगा
सूद समेत तू वो पायेगा
रास्तों की तू न फ़िक्र कर
आगे तुझे अभी बहुत जाना है
ये रुकावटें तेरा क्या बिगाड़ेंगी
जब मंज़िल ही तो तेरा ठिकाना है
जब मंज़िल ही तो तेरा ठिकाना है
अपने अश्कों को न कम समझ
ये तेरे दर्द की आवाज़ है
तू देख तेरी हिम्मत से
नए समाज का आगाज़ है
नए समाज का आगाज़ है
तू वजूद को अपने वश में कर
अटूट तेरा विश्वास है
समय पर तू रख भरोसा
उससे तेरी हालत का आभास है
उससे तेरी हालत का आभास है