तेरा दुलार
तेरा दुलार
मेरे हर अंग को तूने अपने खून से सींचा,
दुनियाभर की खुशियों को मेरी तरफ है खींचा,
खड़ी रही बनके मेरा कवच,
अपनाया मुझे और मेरा हर एक सच,
उदास होने पर तूने गले लगाया,
तेरे इस दुलार ने मुझे जीना सिखाया,
मेरी आँखों में नमी रुलाती तूझे,
दुख में तू हमेशा हँसाती मुझे,
थाम के हाथ चलना सिखाया,
हर मुसीबत से मुझे बचाया,
डाटकर मुझे तू हरबार रोती,
खुद जलकर बनाया मुझे मोती,
तू ही है मेरा निरंकार,
अमर बना गया मुझे ये तेरा दुलार।।
