STORYMIRROR

Ranjan Kumar Brahma

Inspirational Children

3  

Ranjan Kumar Brahma

Inspirational Children

स्वछ भारत

स्वछ भारत

1 min
1.0K


सुनो सुनो मेरे भाई बहनों  

सुनो बापू को खुले कान 

उसने दिखाया था सपना 

स्वच्छ भारत अभियान


घर को अगर साफ रखो तो 

गली स्वच्छ बन जाएगा 

गली गली जब स्वच्छ बने तो 

भारत खिलखिलाएगा 


चलो आज से शपथ करें हम 

बापू को खुश कराएँगे 

स्वच्छ सुंदर भारत से हम 

बिमारी को भगाएँगे


घर की सजावट के लिए 

कूड़ेदान है जरूरी 

पर इसको हटा देने से 

आती है बड़ी बीमारी 


खुले में शौच बंद करेंगे 

खुदको स्वच्छ साफ रखें 

शौचालय के इस्तमाल से 

स्वच्छ भारत बनाएँगे 


हमको आगे बढ़ना होगा 

सबको शिक्षित करना है 

इस मिशन को सफल करेंगे 

यही हमारा लक्ष्य है।




Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational