सरहद का रखवाला
सरहद का रखवाला


सरहद पर खड़ा जो रखवाला है शेर दिल भारत का वीर जवान है
ममत्त्व छोड़ा परिवार छोड़ा देश ही उस का परिवार है
मातृभूमि की रक्षा के खातिर कर दिया अपना जीवन बलिदान है
सरहद पर खड़ा जो रख वाला है शेर दिल भारत का वीर जवान है
शरद हवा को सहता वो भारत का वीर जवान है
मातृभूमि की सेवा में उसका पूरा जीवन कुर्बान है
सरहद पर खडा जो रखवाला है शेर दिल भारत का जवान है
ना जात पात का भेद किया ना छोटे बड़े का भेद किया
सबका किया सदा सम्मान है
भारत पर आंच ना आए यही उसका अरमान है सरहद पर खड़ा जो रखवाला शेर दिल भारत का जवान है
दुश्मन के सामने डटा रहा उसको आगे न बढ़ने दिया
जो आगे दुश्मन बढा जान को अपनी खो बैठा मातृभूमि की रक्षा करना उसका अभिमान है
सरहद पर खडा जो रखवाला है शेर दिल भारत का जवान है|