सोचो तो जानो
सोचो तो जानो


होता सभी के पास है..
दिमाग वही जो समय पे काम आए..
मदद की बात सब करते हैं....
इन्सान वही,जो सच मे किसी के काम आए।
वादे सभी करते हैं
सच्चे वही जो निभाए
हंसना सभी चाहते हैं
अपना वही जो सबको हंसा पाए...
भूख सभी को लगती है..।
महान वही जो ,भूकेे को खिला सके।
धन सभी के पास है।
कितने है जो दान कर पाए।
मरना सब को है....
कौन है जो अमर होना चाहे??