संकल्प, संय्यम, सहयोग, संघर्ष
संकल्प, संय्यम, सहयोग, संघर्ष
बनाम देश को दिया संदेश
बेहतर है, कि हम इसे माने निर्देश !
वैश्विक महामारी से कैसे जूझें हम,
सुझाये हैं उन्होंने, अनेक कदम ।
संकल्प व संयम के दो सुझाव
में छुपा है हम सब का बचाव ।
एक दूजे से आवश्यक दूरी बनाए रखें
‘गर अलग रहना पड़े, तो वो भी ज़रूर करें।
बच्चे, वरिष्ठ नागरिक, सावधान रहें
घर के आँगन को, अब ना पार करें।
२२ मार्च, जब हो रविवार,
लगाओ कर्फ़्यू हर गली और चौबार !
संध्या को जब घड़ी बजे पाँच बार
स्वास्थ सेवकों का व्यक्त करो आभार !
दैनिक ज़रूरतों की जमाख़ोरी ना करें,
अन्य जनता का भी कुछ ख़याल करें ।
करोना विरुद्ध संघर्ष में संकल्प,संयम,धरें,
सहयोग से एक जुट होकर उनका पतन करें !
