STORYMIRROR

Deepash Joshi

Inspirational

4  

Deepash Joshi

Inspirational

संभव है

संभव है

1 min
519

थक गए हो तुम अगर जो

फिर से चलना भी संभव है।

गिर गए हो तुम अगर जो

फिर से उठना भी संभव है।


मन में व्यथा रखो अगर जो

प्रकट करना भी संभव है।

दुख जीवन में लगे अगर जो

सहन करना भी संभव है।


भूलो तुम खुद को अगर जो

याद करना भी संभव है।

अच्छा काम करो अगर जो

तुम्हे याद रखना भी संभव है। 


तुम चाहो तो सब मुमकिन है।

तुम चाहो तो सब संभव है।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational