STORYMIRROR

Mumtaz Hassan

Abstract

4  

Mumtaz Hassan

Abstract

समय

समय

1 min
33

मुझे इंतज़ार है 

उस पल का जब /बेलगाम

भागते समय में

आदमी पकड़ेगा सम्वेदनाओं 

की डोर को


उम्मीद के स्वप्न जीवित हो उठेंगे

मानवता कराहती न 

रहेगी किसी कूड़ेदान में

या

किसी की आत्मा यूँ भटकती 

न रहेगी कहीं सड़कों पर,


रेल की पटरियों पर 

या लावारिस मौतों के घटना स्थल

पर मुझे इंतज़ार है उस पल का

जब एक भी आदमी नहीं मरेगा

संवेदनहीनता से।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract