समय है खुद को झुठलाने का
समय है खुद को झुठलाने का
अब समय है खुद को झुठलाने का,
हटा मेघ नभ के उजियाले का,
थोड़े को बहुत बढ़ाने का,
सो गए विचार जगाने का,
इस सोच को समझ बनाने का,
अपनों को साथ मिलाने का,
खुद से खुद को मिलवाने का,
हक़ से हकदार बनाने का,
अब समय है खुद को झुठलाने का।
