STORYMIRROR

Ritu Rani

Abstract Inspirational

4  

Ritu Rani

Abstract Inspirational

स्कूल की नगरी

स्कूल की नगरी

1 min
265

बहुत सुंदर है स्कूल की नगरी

शिक्षा का मंदिर जिसकी सरस्वती है देवी

शिक्षकों के मार्गदर्शन से, विद्यार्थियों की ज़िन्दगी संवरी

सम्पूर्ण व्यक्तित्व के विकास में सहयोग है इसका अग्रणी

ममता की छांव भी है और संतुलित अनुशासन भी

साथ मित्रों के, खिलखिलाता है बचपन भी

विद्यार्थी जीवन की यादें हैं अनगिनत सुनहरी सी

धूप, जाड़ा गर्मी और बरसात में भी दौड़ती थी ज़िन्दगी

विद्या और विद्यालय बिना, जीवन की कल्पना भी है मुश्किल सी

शिक्षा के पंखों से ही, मिलती नयी उड़ान, छू लेते गगन भी

बेटा बेटी दोनों के लिए शिक्षा है अनमोल और ज़रूरी भी



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract