श्रेष्ठ भारत
श्रेष्ठ भारत
माटी के हर कण में बहता,
लहू इक वीर सैनानी का
उसी माटी में स्थित,
कहीं उत्तराखंड की गंगा है,
तो कहीं अमृत रुपी यमुना है।
मगर पानी के हर ज़र्रे में एहसास है संश्रय का
क्योंकि भारत वही श्रेष्ठ है
जो भारत हरदम एक है।
