सदी के महानायक -अमिताभ बच्चन
सदी के महानायक -अमिताभ बच्चन
आज है सदी के महानायक का जन्म दिन
हिन्दी फिल्म जगत के परिचायक का जन्म दिन
कहलाता है जो छोरा गंगा किनारे वाला
महान कवि हरिवंश राय का वंश चलाने वाला
जो चर्चित हुआ एंग्री यंग मॅन के नाम से
प्रभवित हो गये हम सारे जिनके काम से
है अनोखा अभिनय उन महान शख्शियत का
है ओर ना कोई छोर जिनकी क़ाबलियत का
अमिताभ बच्चन है नाम जिस शख्शियत का!
आगाज़ किया अपना सफ़र 'सात हिन्दुस्तानी से'
और आज छा गये हैं हर एक हिंदुस्तानी पे
कौन भूल सकता है वो दोस्त 'आनंद' का
फिर ज़ंजीर में रोल एंग्री यंग मॅन का
जया जी के साथ फिलमाया 'अभिमान' का किरदार
और भावुक कर देने वाली वो फिल्म थी 'दीवार'
मशहूर हुए जिस मूवी से वो फिल्म था 'नमक हराम'
और शोले के साथ ही पा लिया सूपर-स्टार का मुकाम!
छोरा जो खैके पान बनारस वाला
पीला दिया सबको मधु रस से भरा प्याला
थी ना 'मधुबाला' ना ही कोई 'मधुशाला'
पर अभिनय से मस्ती का मय सबको पीला डाला
फिल्मों के लंबे सफ़र का 'सिलसिला'
थमा नही अभी तक वो 'कालिया'
रहा है हर किसी से 'याराना'
'मजबूर' हो या कोई हो 'शहंशा'
हर आम-ओ-ख़ास से रहा 'दोस्ताना'
है हम सबको अमिताभ जी का वास्ता
पहला और यही है 'आखरी रास्ता'
लाया है जो उन्होने अभिनय से सैलाब
उनके फिल्मों से आने-वाले सन्देशों को
फैलाओ हर ओर, ओर ला दो 'इंकलाब'
शोले के जय की क़ुर्बानी ना जाए ज़ाया
फिर ना हो जीवन सूना जैसे थी शोले की जया
हर गब्बर से लो टक्कर बीरु बनकर
और ठाकुर को विजय की राह पर करो अग्रसर
शीघ्र ख़तम हो अगर हो व्यथा कोई आपकी
पूरी हो हर ख्वाहिश छोटी बड़ी आपकी
दीर्घ आयु हो अमिताभ बच्चन जी आपकी !